बिहार में चुनाव लालू के इर्द-गिर्द होगा
पटना: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में  विधानसभा चुनाव होना है।इस बार के चुनाव के केंद्र में लालू-राबडी देवी का  बीजेपी आरजेडी पर हमलावर है. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की, वहीं राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लालू यादव ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम करने का काम किया.

लालू यादव पर अमित शाह का हमला: केंद्रीय गृह अमित शाह ने राजद के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि उनके शासनकाल को जंगलराज के रूप में ही याद किया जाएगा. इससे पहले पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.


पटना में गृह मंत्री अमित शाह (ETV Bharat)
बिहार के चीनी मिल फिर से होंगे चालू: बंद पड़े चीनी मिल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में कई चीनी मिल बंद हो गए थे. गृह मंत्री ने कहा कि किसी जमाने में बिहार 30% चीनी का उत्पादन करता था, लेकिन अब ज्यादातर चीनी मिल बंद हो गए. बिहार में चीनी का उत्पादन 6% के आसपास सिमट कर रह गया. बिहार में अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी तो तमाम चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा.

Top