बिहार के 60 हजार शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिर,ऐच्छिक स्थानांतरण का आवेदन दरकिनार  के 60 हजार शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिर,ऐच्छिक स्थानांतरण का आवेदन दरकिनार
* ट्रांसफर के लिए विभाग ने DEO को दिया निर्देश*
  बिहार के 60 हजार शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।,ऐच्छिक स्थानांतरण का आवेदन दरकिनार हो गया है।
15 मई तक 1.30 लाख शिक्षक की पोस्टिंग, 30जून तक ज्यानिंग होगी।
शिक्षा विभाग की ओर से दिसंबर 2024 में स्थानांतरण के लिए मांगे गए आवेदन पर 1.90 लाख आवेदन विभाग को प्राप्त हुए थे. इसमें अब तक राज्य में 6 चरणों में 29684 शिक्षकों का जिला आबंटन्रां  हो चुका है. इसमें गंभीर और असाध्याय बीमारी वाले पुरुष और महिला शिक्षक, विधवा और घर से दूरी के आधार पर महिला शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है.
.शिक्षा विभाग के मुताबिक स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदन में 1.62 लाख शिक्षकों ने दूरी के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है. इसमें 20 मई को बीपीएससी प्रथम और दूसरे चरण के 11801 महिला शिक्षकों का दूरी के आधार पर ट्रांसफर हुआ. अब बचे हुए आवेदन को भी शिक्षा विभाग 20 जून तक पूरी कर लेने की तैयारी में है.
शिक्षा विभाग    1.30 लाख  शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर का ट्रायल किया  है ताकि बड़ी संख्या में सुगमता के साथ तबादला किया जा सके। .शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया दो चरण में पूरी की जाएगी जिसमें पहला चरण मई के अंतिम सप्ताह में और दूसरा चरण 10 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में 1 जून से 20 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी हो रही है. 

Top