बिहार सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू,युवा आयोग का भी होगा गठन

पटना,08 जुलाई। बिहार सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू हो गयी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकारी नौकरियों में सिर्फ बिहार की मूलवासी महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से राज्य की महिलाओं को नौकरियों में अधिक अवसर मिलेगा।

विधानसभा चुनाव के ऐनवक्त के 43 प्रस्तावों पर सहमति बनी है, उनमें पहली बार युवा आयोग के गठन का भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी।
बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी. यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो।

Top