बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ का 7 जुलांई को घटना में थरना-प्रदर्शन

पटना,29जून। रविवार को बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसका संचालन संघ के प्रधान महासचिव आनन्द मोहन हारित ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 7 जुलाई को अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में  मुख्यमंत्री  के समक्ष गर्दनी बाग पटना में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव ने कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय 36 हजार रुपए किया जाय,मानदेय में प्रतिवर्ष आवश्यक वृद्धि हो, उच्च स्तरीय समिति की अनुसंशा लागू कर सेवा 60 वर्ष स्थायी किया जाय,सेवा कार्यकाल पूर्ण होने पर एक मुश्त 10 लाख रुपए का भुगतान किया जाय ,ग्राम कचहरी का खाता संचालन सरपंच एवं ग्राम कचहरी सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से हो।अनुकम्पा का लाभ मिले,नगर पंचायत से प्रभावित ग्राम कचहरी सचिव का समायोजन हो, और बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान हो।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव ने कहा कि विगत 10 वर्षों से ग्राम कचहरी सचिव के मानदेय को सरकार ने नहीं बढ़ाया है। इस भीषण महंगाई में ग्राम कचहरी सचिव को मात्र 6 हजार रुपए मानदेय मिलता है।जिससे ग्राम कचहरी सचिव को परिवार का पालन पोषण करने में भारी कठिनाई होती है।लगभग 8 हजार ग्राम कचहरी सचिव परिवार सरकार के इस अन्याय पूर्ण रवैया से बहुत दुखी है।

संघ के प्रधान महासचिव आनन्द मोहन हारित ने कहा कि सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने 2018 में ही अपनी अनुशंसा में ग्राम कचहरी सचिव की सेवा 60 वर्ष स्थाई करने की बात लिखी है। परंतु पंचायतीराज विभाग ने अभी तक इसे भी लागू नहीं किया है।जबकि अनेकों बार इस समस्या के निदान हेतु विभाग को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है।अब धरना के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार को अवगत कराने को मजबूर हुए हैं।

 बैठक को संघ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार पाण्डेय,प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेंद्र,जिला अध्यक्ष संजय सिंह,तरुण कुमार तरुण,संजय कुमार,शिवशंकर महतो,उमेश राय,नत्थू पंडित,उमेश दुबे,तबरेज आलम,रंजित तिवारी,लोकेश सिन्हा, ब्रज प्रकाश,प्रियंका सिन्हा,मुन्नीलाल,,सुनील कुमार निश्चल,वीर बहादुर चौधरी,रंजित कुमार,रितेश कुमार,अनवर अंसारी,प्रमोद कुमार,राजकुमार यादव,धनुष धारी यादव, इत्यादि ने संबोधित किया।


 

Top