₹3.17 लाख करोड़ के बजट मे मुफ्त की योजना नदारद!
पटना,03 मार्च।  ₹3.17 लाख करोड़ के बजट मे मुफ्त की योजना नदारद!निर्वाचन विभाग के लिए ₹11 अरब का वजट,छात्रवृति दूनी होगी ।
उप मुख्यमंत्री सम्राटचौधरी ने आज वर्ष 2025 का बजट पेश किया।बजट को पेश करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगा कर उनका अभिवादन किया।
सम्राट चौधरी यह पूछा गया कि जब आप बजट पेश कर कर रहे थे और बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने उठकर आपको गले लगाया, वो पल कैसा था. तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह पिता तुल्य हैं, बड़े भाई हैं. आशीर्वाद आगे भी देते रहें, यही कामना करते है.
करीब नौहजार करोड़ रुपए के घाटा टके बजट में सभी वर्गों की छात् रीति दूनी करने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। चुनावी साल के बजट में 52 प्रमुख घोषणा की गई है।पिछले वित्तीय वर्ष से 38000 करोड़ अधिक है. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राजकोषीय घाटा 3% के करीब रखा गया है.पूंजीगत ढांचे में सुधार करना मकसद है।वित्तीय ढ़ांचे में सुधार पर जोर होगा।

पिछले वित्तीय वर्ष से 38 हजार करोड़ रुपये अधिक का बजट है।

शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़

स्वास्थ्य पर 20 हजार 335 करोड़

ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193 करोड़

ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़

पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़

नगर निकाय के लिए 2160 करोड़

गृह विभाग के लिए 17 हजार 831 करोड़

ऊर्जा विभाग के लिए 13 हजार 448 करोड़

1289 करोड़ की लागत से बाजार समिति प्रांगण का आधुनिकीकरण 

अरहर और मूंग MSP पर खरीदेगी सरकार

स्टूडेंट कार्ड के लिए 1000 करोड़



निजी निवेश को प्रोत्साहित करने पर जोर

आय-व्यय के बीच सामंजस्य पर जोर

प्रदेश के विकास पर सरकार का जोर

राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत तक करने की कोशिश

रोजगारयुक्त निवेश पर सरकार का ध्यान

केंद्र प्रायोजित स्कीम में लगभग 45 हजार करोड़

आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ का प्रावधान

2819 करोड़ का लोन चुकाएगी सरकार

लोन का 1600 करोड़ केंद्र को देगी सरकार

बेगूसराय में कैंसर अस्पताल

पिंक बस का ऐलान

बिहार ग्रीन डेवलेपमेंट फंड

कन्या विवाह मंडप की स्थापना की जाएगी,

कन्या मंडप में गरीब लड़कियों की शादी

पटना में महिलाओं के लिए चलंत जिम बनेगी

सभी जिलों में आधुनिक बस स्टैंड

शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट

कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना

सब्जी उत्पादन समिति का गठन होगा

पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी


Top