औरंगाबाद जिला के तेन्दुआ गणपत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कापी,किताब व बैग वितरित

औरंगाबाद। जिला के वारुण प्रखंड के तेन्दुआ गणपत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच बुथवार को सरकार प्रदत्त कापी,किताब व बैग का वितरण किया गया है। 
विद्यालय की हेड टीचर लक्ष्मी मिश्रा के अनुसार सभी बच्चों के बैंक खाता में पोशाक व छात्रवृति की राशि डीबीटी के माध्यम से सुलभ कराने की भी व्यवस्था प्रक्रियाधीन है।
ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में हेड टीचर लक्ष्मी मिश्रा के योगदान के बाद पठनपाठन में सुधार के साथ ससमय संचालन होने से माहौल बदला है। 
इधर विद्यालय भवन दुरुस्त कराने हेतु अधिकारियों से अनुरोध किया गया है।

Top