बिहार में अब शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने का सीएम नीतीश कुमार ने दिया निर्देश

पटना,04 अगस्त।बिहार में TRE-4 से डोमिसाइल नीति लागू होगी। 2026 में  TRE-5 का भी आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ऐलान किया है कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) से ही डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी  इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2026 में पांचवें चरण की शिक्षक बहाली (TRE-5) आयोजित होगी। उससे पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है। राज्य की शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्तियां की गई हैं और आने वाले समय में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।  
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के पहले पहली बार बीपींएससी द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए TR-1 का जब विग्यापन निकाला गया तब डोमिसाइल लागू था। जदयू-राजद की सरकार धी।  डोमिसाइल को संविधान और नियम के विपरीत बता वापस ले लिया गया। TR-3 तक 30 हजार से अधिक गैर बिहारियों को जगह मिली। हालांकि उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला। सामान्य सीटों पर मेधा के आधार पर गैर बिहारी नियुक्त हुए हैं।
इस बीच सरकार ने महिलाओंके लिए 35% आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहारियों को देने का निर्णय लिया है। पुरुषों के लिए भी डोमिसाइल को लेकर आंदोलन हो रहा है।

Top