आज 122 सीटों के लिए वोटिंग ,14 नवम्बर को रिजल्ट

 पटना,10 नवम्बर।18वीं बिहार विधानसभा  की दूसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार 122 सीटों के लिए वोटिंग है। 14 नवम्बर को सभी 243 सीटों के नतीजे आयेंगे। पिछले चुनाव में 122 में 70 सीटें एनडीए और 52 सीटें महागठबंधन ने जीती थी।
दूसरे चरण में एनडीए में बीजेपी सबसे अधिक 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि जेडीयू 44 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। एलजेपीआर 15, हम पार्टी 6 और रालोमो ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
दूसरे चरण में 122 सीटों में सबसे अधिक आरजेडी 71 सीटों पर और उसके बाद कांग्रेस 37 सीटों की दावेदार है। इसके अलावे सीपीआई माले ने 6, सीपीआई ने 5, वीआईपी ने 8 और सीपीएम ने एक सीट पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।
122 सीटों पर महागठबंधन ने 127 कैंडिडेट उतारे हैं।महागठबंधन के घटक दल 6 सीटों पर आपस में ही लड़ाई कर रहे हैं। इस वजह से 122 की जगह महागठबंधन के 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में भी कई सीटों पर महागठबंधन फ्रेंडली फाइट के कारण चर्चा में था। इस बार 4 सीट पर आरजेडी-कांग्रेस, एक सीट पर कांग्रेस-सीपीआई, एक सीट पर आरजेडी-वीआईपी के बीच फ्रेंडली फाइट हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इनकी आपसी लड़ाई का फायदा एनडीए को मिल सकता है।पहले चरण में 6 नवम्बर को 18 जिलों की 121 सीटों लिए वोटिंग हुई थी।40वर्षों के बाद बिहार में दो चरणों में चुनाव हो रहा है।


Top