सम्राट चौधरी भाजपा विधायक दल के नेता निर्वाचित,विजय सिन्हा उप नेता निर्वाचित
सम्राट चौधरी भाजपा विधायक दल के नेता निर्वाचित,विजय सिन्हा उप नेता निर्वाचित
पर्यवेक्षक के नाते यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की घोषणानयह सरकार में सम्राट और विजय सिन्हा का फिर डिप्टी सीएम बनेंगेसम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को नेता चुनकर बीजेपी ने "मंडल" और "कमंडल"दोनों को फिर से साधे रखा है।सम्राट चौधरी की भूमिका को बीजेपी के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। सम्राट चौधरी कुशवाहा जाति से आते हैं जो बिहार में यादवों के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओबीसी जाति है। कुशवाहा जाति की ताकत बिहार के साथ-साथ यूपी में भी बेहद अहम है। गौर करने वाली बात ये भी कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सम्राट की बिरादरी से ही आते हैं, जिन्हें बीजेपी ने बिहार में पर्यवेक्षक बनाया था।
विजय कुमार सिन्हा भूमिहार जाति से आते हैं, जो बीजेपी का कोर वोट बैंक है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा भूमिहार विधायक बीजेपी बिहार में इस बार 25 भूमिहार विधायक जीत कर आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा बीजेपी से ही 12, जेडीयू से 8, एलजेपी रामविलास, रालोमो और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से 1-1 और राजद के 2 विधायक शामिल हैं। ऐसे में पार्टी ने इसका मान रखते हुए विजय सिन्हा का सम्मान भी कायम रखा है।बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह भूमिहार ही थे लेकिन उनके बाद इस जाति के किसी नेता को फिर ये कुर्सी नसीब नहीं हुई। दशकों बाद बीजेपी ने लगातार दूसरी बार भूमिहार जाति बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह भूमिहार ही थे लेकिन उनके बाद इस जाति के किसी नेता को फिर ये कुर्सी नसीब नहीं हुई।दशकों बाद बीजेपी ने लगातार दूसरी बार भूमिहार जाति से आने वाले विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाया है तो इसके पीछे संदेश साफ है कि बीजेपी पिछड़े और अगड़े को साथ लेकर चलेगी.से आने वाले विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाया है तो इसके पीछे संदेश साफ है कि बीजेपी पिछड़े और अगड़े को साथ लेकर चलेगी।

Top