IAS अफसरों का तबादला,13 जिलों के डीएम बदले
पटना,08 दिसम्बर।  बिहार सरकार ने सोमवार को कई जिलों में डीएम के फेरबदल का आदेश जारी किया हैं।विधानसभा चुनाव बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रशासनिक फेरबदल का पहला आदेश जारी किया है।कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मधेपुरा के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह को अब पश्चिम चंपारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन को सिवान का जिलाधिकारी बनाया गया है। अरवल की जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा को औरंगाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। सूचना जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण की कमान सौंपी गई है। खान निदेशक विनोद दुहन अब अररिया के जिलाधिकारी होंगे। प्रतिभा रानी को शिवहर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं। योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार को अब बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को पथ निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। वो अगले आदेश तक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
विभागों के सचिवों में बड़ा फेरबदल
कई विभागों के सचिवों को ट्रांसफर कर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को ग्रामीण कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। वो अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग के तहत जांच आयुक्त, खान आयुक्त और खनिज विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे। पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार पुटकलकट्टी को स्थानांतरित करते हुए नगर विकास विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। वो मेट्रो के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।

Download Pdf
Top