17 हजार शिक्षकों की मनचाहे जिला में पोस्टिंग की उम्मीदों पर पानी फिरा

पटना,22 सितम्बर। बिहार में 17 हजार शिक्षकों की मनचाहे जिला में पोस्टिंग की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि लगभग 17000 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें उनके द्वारा दिए गए तीन-तीन जिलों के विकल्प में से कोई जिला आवंटित नहीं हो पाया है।   
अब ऐसे शिक्षकों को एक और मौका दिया जा रहा है। वे पूर्व में दिए गए तीन जिलों को छोड़कर नए तीन जिलों का विकल्प चुनकर पुनः आवेदन कर सकेंगे। यह आवेदन 23 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा।
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बार स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन की जा रही है। 5 सितंबर से 13 सितंबर तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर कुल 41,689 शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। इसमें महिला शिक्षकों की संख्या 17960 और पुरुष शिक्षकों की संख्या 23729 है।शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि विभाग को प्राप्त आवेदनों के आधार पर कंप्यूटराइज्ड प्रक्रिया से जिला आवंटन किया गया है, जिसमें लगभग 24,600 शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए तीन विकल्प में से किसी एक जिले में समायोजित किया गया है। वहीं लगभग 9900 महिला शिक्षक और 4700 पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण उनके विकल्प वाले जिलों में ही किया गया है। विशेष रूप से दिव्यांग श्रेणी की महिला शिक्षिकाओं में 92 प्रतिशत को उनके विकल्प वाले जिले में स्थानांतरण का लाभ मिला है जबकि पुरुष दिव्यांग शिक्षकों में यह अनुपात 83 प्रतिशत है। जिन 17000 शिक्षकों को विकल्प के बावजूद जिला आवंटित नहीं हुआ, उनके लिए शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि वे 23 सितंबर से 28 सितंबर तक पोर्टल पर पुनः आवेदन कर सकते हैं. इसमें शर्त यह होगी कि पहले दिए गए तीन जिलों को छोड़कर नए तीन जिलों का चयन करना होगा।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा-जिन जिलों में छात्रों-शिक्षकों का अनुपात और विषयवार रिक्ति उपलब्ध होगी, उसी के अनुसार शिक्षकों का स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति विद्यालय आवंटन की अंतिम प्रक्रिया पूरी करेगी।

 शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लंबित शिक्षकों के स्थानांतरण को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे पूरे राज्य में शिक्षकों की उपलब्धता और संतुलन सुनिश्चित होगा। 
मंत्री ने बताया कि स्थानांतरण के लिए 41689 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसमें नियमित शिक्षक की संख्या 617 है.म। विशिष्ट शिक्षक की संख्या 12370 है और विद्यालय अध्यापक की संख्या 28702 है। इसमें कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों की संख्या 17382 है।कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की संख्या 6600 है।कक्षा 9 से 10 के शिक्षकों की संख्या 8341 है और कक्षा 11 से 12 की शिक्षकों की संख्या 9366 है।



Top