राहुल गांधी ने पीएम मोदी को  बताया डरपोक, कहा- वोट के लिए कुछ भी करेंगे, नाचने कहेंगे, तो नाचने लगेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पर इस तरह की टिप्पणी के लिए उन्हें (राहुल गांधी) कीमत
पटना,29 अक्टूबर। 
बिहार में दो चरणो मे चुनाव की घोषणा के बाद महागठबंधन की ओर से प्रचार के लिए मुजफ्फरपुर और दरभंगा में राहुल गांधी ने आज पीएम  नरेंद्र मोदी  पर  जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता  राहुल गांधी ने मोदी को डरपोक और वोट के लिए कुछ भी करने वाला कहा है। राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ एक रैली में कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे। अगर आप कहेंगे कि आप उन्हें वोट देंगे और वे नाचें, तो पीएम मोदी नाचने लगेंगे।
राहुल के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति के साथ इसे भाषा की मर्यादा का उल्लंघन बताया है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पर इस तरह की टिप्पणी के लिए उन्हें (राहुल गांधी) कीमत
राहुल गांधी ने ललकारा कि प्रधानमंत्री कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं ।
दरभंगा में  राहुल गांधी ने  एक जनसभा को संबोधित किया। 
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसमें इतनी हिम्मत नहीं है, वह बिहार का विकास नहीं कर सकते। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ताजा बयान में फिर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में संघर्ष विराम करवाया था।
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, ‘‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार बोला है कि मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से चूं तक नहीं निकला। ट्रंप उनका रोज अपमान कर रहे हैं।
 राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा, "1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति (रिचर्ड निक्सन) से कह दिया था कि हम तुमसे नहीं डरते। प्रधानमंत्री यह होता है।"


Top