प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में सातवीं बार   बिहार 15 सितंबर को पूर्णिया आयेंगे
पटना,25 अगस्त।।  सीमांचल के इलाकों को साधने और  क्षेत्र के लोगों से सीधे जुड़ाव के मुख्य उद्देश्य से प्रस्तावित दौरा में पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात के साथ अरबों रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल ने  प्रधानमंत्री के प्रस्तावित  दौरा की जानकारी के साथ कहा कि इससे क्षेत्र के लिए विकास की नई दिशा तय होगी।
[26/08, 8:29 pm] Arun kumar pandey: बता दें कि इससे पहले 6 बार पीएम मोदी बिहार आ चुके हैं। भागलपुर के बाद मधुबनी, सासाराम, सीवान, मोतिहारी और गयाजी के दौरे  में लगभग एक लाख करोड लागत की योजनाओं की सौगात मिली है। उन्होंने 22 अगस्तत को गयाजी में भी करीब 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास  किया। 
अक्तूबर के पहले सप्ताह चुनाव कार्यक्र की घोषणा अवश्यंभावी है। दीपावली-छठ के आसपास दो या तीन चरणों में चुनाव के दौरान भी पीएम नरेन्द्र मोदी का कम से कम इलाकों  सीमांचल, 
मिथिलांचल, सारण, तिरहुत,मगध,सारण,शाहाबाद और पटना में चुनावी सभा संभावित है।

Top