प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया में राजद-कांग्रैस पर जमकर बरसे,दिया संदेश- घुसपैठ खत्म करने की मोदी की गारंटी

पूर्णिया,15 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ 40,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 
पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ पूर्णिया से कमर्शियल विमान सेवा की शुरुआत की। 
पीएम मोदी ने बिहार को दी 40000 करोड़ की सौगात
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने सातवें राज्य दौरे में 70 हजार करोड की विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इन योजनाओं अडाणी उद्योग समूह द्वारा पीरपैंती 30 हजार करोड की लागत से 2400 मेगाट का थर्मल पावर भी शामिल है। पूर्णिया पहुंचे पीएम ने सबसे पहले 500 करोड रुपये से निर्माणाधीन एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का फीता खोलकर उद्घाटन किया। एयरपोर्ट से सभासाथल तक खुली जीप पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ पहुंचे। 
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कुछ राज्यों सहित सीमांचल में डेमोग्राफी गड़बड़ा गई है। जब इसे बचाने के लिए लाल किले से अभियान शुरू किया गया तो कांग्रेस के लोग इन्हें बचाने के लिए यात्राएं निकालने लगे। ये घुसपैठियों के पक्ष में नारे लगा रहे हैं। जो भी नेता घुसपैठियों को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं, उन्हें चुनौती देते हुए कहता हूं कि वह चाहे जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को निकालकर रहेंगे।

मोदी ने जोर देकर कहा, भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और इसका सुपरिणाम देश देखेगा। राजद-कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में है। बिहार की जनता इन्हें जवाब देगी। राजद के शासनकाल में हत्या, बलात्कार व फिरौती का दुष्परिणाम बिहार की महिलाओं ने भुगता है।



Top