शिक्षक दिवस पर मिला सम्मान,नहीं पूरी हुई आस

पटना,05 सितम्बर।
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित राजकीय शिक्षक पुरस्कार-2025 समारोह में प्रदेश के 71 उत्कृष्ट शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले 71 शिक्षकों में 29 महिलाएं रहीं। चयनित शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और उर्दू विद्यालयों के शिक्षक-प्रधानाध्यापक शामिल रहे। सभी को मंच पर बुलाकर प्रशस्तिपत्र, स्मृति-चिह्न और ₹30,000 की नकद राशि प्रदान की गई। शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया.
 इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ऐलान किया कि जल्द ही प्रदेश में 26 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
शिक्षा मंत्री बोले- राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 20% से अधिक बजट का हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार खर्च कर रही है। 2.30 लाख विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति करके शिक्षकों की कमी दूर की गई है। नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाकर राज्य कर्मी बनाया गया. जल्द ही चौथे चरण की शिक्षक बहाली 26000 से अधिक पदों पर लाई जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों के 7000 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है और शिक्षक बहाली शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती  देगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सम्मानित शिक्षक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं और इनके योगदान से बिहार की शिक्षा प्रणाली लगातार प्रगति कर रही है।
उधर राज्य-भर के शिक्षकों को उम्मीद बंधी थी कि आज के दिन राज्य सरकार की ओर से चुनावी तोहफा के रूप में नियत वेतन में वृद्धि के साथ सेवा निरंतरता,वेतन निर्धारण वेतन विसंगति के निवारण के साथ बकाये वेतन के भुगतान की घीषणा की जा सकती है।
मुख्यमंत्री का शिक्षक दिवस समारोह का कार्यक्म भी तय नही था।फिलहाल नये अपर मुख्य सचिव बी राजेन्द्र ने मुख्यमंत्री के 7 अगस्त को ही दिये आदेश के आलोक में 5 सितम्बर से 13 सितम्बर तक तीन जिलों के विकल्प के साथ अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है।14 से 18 सितम्बर तक मुख्यालय स्र पर जिला आबंटन के बाद डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति संबंधित शिक्षकों का स्कूल तय करेगी। इसी तरह एचटी और एचएम के खाली पदों पर पोस्टिंग के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है। चुनाव की घोषणा के पहले ऐच्छिक पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी किये जाने की तैयारी है।

Top