प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास


तीन वर्ष में होगा निर्माण कार्य पूरा, 2028 में चालू होगी पहली यूनिट

पटना, 15 सितंबर ।: आज बिहार ऊर्जा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “देश के विकास के लिए बिहार का विकास अनिवार्य है और बिजली आत्मनिर्भरता की दिशा में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है।”

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया हवाई अड्डा का उद्घाटन करने के लिए बिहार आए थे। इस दौरान उन्होंने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया में माननीय राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद खान; माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, माननीय उपमुख्यमंत्रीगण श्री सम्राट चौधरी व श्री विजय कुमार सिन्हा, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं स्थानीय सांसद एवं विधायक गण उपस्थित थे।

पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का निर्माण अडानी पावर लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। लगभग 30,000 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित हो रहा यह ताप विद्युत संयंत्र 3x800 मेगावाट (कुल 2400 मेगावाट) क्षमता का होगा। तीन वर्ष के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना की पहली यूनिट 2028 की दीपावली तक उत्पादन प्रारंभ कर देगी। इसके बाद क्रमिक रूप से अन्य इकाइयां भी शुरू होंगी।
उधर , कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह बिहार में "दोहरी लूट" कर रही है। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के "दोस्त" गौतम अदाणी को बिहार में 1050 एकड़ जमीन सिर्फ 1 रुपये में 33 साल के लिए दे रही है। यह जमीन एक पावर प्रोजेक्ट के लिए दी जा रही है।
इस परियोजना के शुरू होने से बिहार में बिजली आपूर्ति की स्थिति और मजबूत होगी। बिहार न केवल अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगा बल्कि औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में भी विकास की नई संभावनाएं सृजित होंगी। साथ ही, इस संयंत्र से स्थानीय स्तर पर हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

पीरपैंती में आयोजित समारोह में ऊर्जा सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री मनोज कुमार सिंह, एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार, पूर्णिया के जिलाधिकारी डॉ नवर किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही स्थानीय सांसद एवं विधायक भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2025 में राज्य मंत्रिपरिषद ने इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया हेतु बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया था। इसके बाद तेजी से कार्य प्रारंभ किया गया और आज यह परियोजना धरातल पर उतरने की दिशा में निर्णायक कदम उठा चुकी है।
बिहार में लगातार बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए यह संयंत्र राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले वर्षों में यह परियोजना बिहार की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।

Top