मोदी-नीतीश के नेतृत्व में एनडीए को मिलेंगी 200 से अधिक सीटें- सम्राट चौधरी

- *सड़क -बिजली, नौकरी-रोजगार और उद्योग के जरिए विकास एनडीए की ताकत*

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री  
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अटूट विश्वास रखती है इसलिए 2025 के विधान सभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर विजयी होगा। उन्होंने कहा कि विकास और रोजगार को और रफ्तार देने के लिए फिर से लोग एनडीए सरकार ही चुनेंगे।

    श्री चौधरी ने भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित त्रिमुहान घाट के पास कोसी नदी पर बनने वाले पीपा पुल का शिलान्यास करने के बाद कहा कि आजकल बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए दो युवराज घूम रहे हैं। इनमें से एक के पिताजी और माताजी बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें जनता को बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के 15 वर्षों के शासन में क्या काम हुआ। जनता जवाब मांगती है। 

   श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की विचारधारा का मुकाबला है। एक तरफ लूट, हत्या और भ्रष्टाचार वाले कुशासन का खतरा है , तो दूसरी तरफ सड़क, बिजली, रोजगार और उद्योग के जरिए विकास की राजनीति है।
     श्री चौधरी ने कहा- राहुल गांधी के कार्यक्रम की शुरुआत तब तक नहीं होती है जबतक लालू प्रसाद जी सासाराम जाकर हरी झंडी नहीं दिखाते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि लालूजी अब मुखिया बनने लायक भी नहीं रहे, तो इसकी वजह राहुल गांधी हैं। 
 उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बिहपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कोसी नदी को अभिशाप माना जाता था क्योंकि यहां हर साल बाढ़ से तबाही होती थी। 2008 में नेपाल से 1.92 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा सुपौल समेत 15 जिलों में तबाही मची थी। लेकिन अब स्थिति बदली है। 
श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार की बाढ नियंत्रण और जल प्रबंधन नीति ने कोसी को वरदान में बदल दिया। पिछले साल 2024 में साढ़े छह लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर केवल 156 गांव प्रभावित हुए। आज कोसी 14 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित कर रही है और विकास की धारा बन चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री ने सांसदों के लिए बने एक आवासीय टावर को कोसी नाम दिया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खगड़िया से पूर्णिया हाईवे को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अब पटना से बिहार के किसी भी हिस्से में चार घंटे में पहुंचा जा सकता है।
    बिहार में रेल क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रदेश से अब 13 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। छठ-दीपावली पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन सेवा चलाई जाएंगी। चुनाव तक 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार के वादे को पूरा करने के बाद अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार का लक्ष्य रखा गया है। 
      महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है और 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है, जिससे 1.60 करोड़ से अधिक परिवारों का बिल खत्म हो गया है।
   ....................................

Top