TRE4 के पहले होगा STET

परंतु STET उत्तीर्ण को TRE4 का लाभ पाने पर सवालिया निशान
STET की घोषणा :आवेदन 8 से 16 सितम्बर 
11 नवंबर को परीक्षा का परिणाम
पटना,02 सितम्वर। बिहार में  प्रतीक्षित चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति (TRE 4) चुनाव बाद ही होगी। उसकके पहले STET होगी । शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि TRE 4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच जारी कर दिया जाएगा
 मंत्री की इस घोषणा से लाखों अभ्यर्थियों को नियक्ति प्रक्रिया की स्पष्ट समय-सीमा मिल गई है।

चौथे चरण  में कितने पदों पर नियुक्ति होगी, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
 शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिलों से रिक्तियों का ब्योरा मंगाया गया है। कुछ जिलों से रिक्तियां प्राप्त भी हो गई हैं।जैसे ही सभी जिलों से आंकड़े मिल जाएंगे, कुल पदों की संख्या घोषित कर दी जाएगी और इसे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजा जाएगा। इसके बाद बीपीएससी परीक्षा को लेकर के अधिसूचना जारी करेगा।

"चौथे चरण की शिक्षक बहाली के लिए 16 से 19 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित होगी। परिणाम 20 से 26 जनवरी के बीच जारी किया जाएग।  
STET परीक्षा कि समय भी तय : शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कि STET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सितम्बर माह से हीं शुरू होगी।Tre 4 की घोषणा :
ऑनलाइन आवेदन 8 से 16 सितम्बर ,
20 से 26 जनवरी तक tre 4 की परीक्षा का आएगा परिणाम

Top