राज्य के सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 72 अध्यापकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार
पटना,03 सितम्बर।बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 72 अध्यापकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसमें प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अलावा उर्दू विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं। चयनित अध्यापकों में 29 महिला और 43 पुरुष शिक्षक शामिल हैं।
 शिक्षा विभाग की निदेशक (प्राथमिक) साहिला द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नाम की सूची बुधवार को जारी की गई।

इन अध्यापकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित राजकीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक शिक्षक को पुरस्कार स्वरूप 30 हजार रुपये की राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Top