बिहार चुनाव के लिए BJP के 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
जदयू के नेता केसी त्यागी नै कहा है कि लोजपा,हम और रालोमच से बीजेपी का तालमेल है।उनकी पार्टी से नहीं।
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं।
पटना,14 अक्टूबर। बिहार चुनाव के लिए आज बीजेपी के 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। स्पीकर वंद किशोर यादव सहित 11 विधायक बेटिकट हो गये हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एमएलसी रहते विधायक का चुनाव लडेगे।पूर्व सासंद रामकृपाल यादव और सुनील कुमार पिंटू के भी नाम सूची में शामिल हैं । सूची ममें 15 राजपूत, 11 भूमिहार, 7 ब्राह्मण, 1 कायस्थ,12 वैश्य, 5 यादव,कुशवाहा के 6 और कुर्मी के दो के नाम शामिल हैं।
 एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत इस बार बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।अब 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी रह गई।
बीजेपी की पहली लिस्ट में 17 ओबीसी, 11 अति पिछड़ा और 9 महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है। SC-ST समाज के 6 उम्मीदवार हैं। किसी मुस्लिम का नाम नहीं है।
बिहार में दो फेज में वोटिंग होगी। पहले फेज का मतदान 6 नवंबर और दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Download Pdf
Top