पटना हाई कोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस बने पीबी बजनथ्री

 राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने दिलाई शपथ
पटना,21 सितम्वर।जस्टिस पीबी बजनथ्री ने आज पटना हाईकोर्ट के नियमित चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति पवनकुमार भीमप्पा बजंत्रि को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री और वरिष्ठ न्यायाधीश भी उपस्थित रहे।
पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, जिसमें 40 स्थायी और 13 अतिरिक्त पद शामिल हैं। वर्तमान में, 35 जज पदस्थापित हैं, और 18 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों में स्थायी पदों में 5 और अतिरिक्त जजों के 13 पद शामिल हैं। 



Top