सीआईआई द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन एवं प्रदर्शनी 2025 में ऊर्जा सचिव ने राज्य के विद्युत प्रक्षेत्र में हुए कार्यों पर प्रस्तुति दी

विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बिहार में ऊर्जा के क्षेत्र में हुए प्रगतियों की सराहना की।

पटना, 23 सितंबर,  सीआईआई द्वारा आयोजित छठी अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन एवं प्रदर्शनी 2025 (6th International Energy Conference & Exhibition 2025) में बिहार की ऊर्जा उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में किया गया।

कार्यक्रम में बिहार के ऊर्जा सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने राज्य में ऊर्जा प्रक्षेत्र में निवेश के अवसर पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में हुए बदलावों, निवेश की संभावनाओं तथा उद्योग अनुकूल नीतियों पर प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुति के मुख्य बिंदु रहे ~ विद्युत वितरण क्षेत्र में किए गए सुधार एवं प्रगति, उद्योग अनुकूल नीतियां, व्यापारिक घरानों के लिए निवेश अवसर तथा राज्य के विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियां व मील के पत्थर। उन्होंने कहा कि बिहार ने ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और अब राज्य निवेश एवं सतत विकास का एक आकर्षक गंतव्य बन रहा है।

इसके पश्चात बिहार को सशक्त बनाना: ऊर्जा द्वारा विकास और सततता (Empowering Bihar: Energy for Growth and Sustainability) विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। इसमें विभिन्न संस्थानों एवं उद्योगों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। पैनल में श्री घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, सीईए; श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरईसी लिमिटेड; श्री कुंदन कुमार, प्रबंध निदेशक, बियाडा एवं निवेश आयुक्त; श्री दीपक अमिताभ, अदानी समूह; श्री अनिल रावल, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, इंटेलिस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा श्री दीपक कुमार नायक, उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (नवीकरणीय ऊर्जा) भारत, एलएंडटी शामिल हुए।

पैनल चर्चा में बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में हुए सकारात्मक बदलावों, नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ती संभावनाओं और निवेश के व्यापक अवसरों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि बिहार आने वाले वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में सतत विकास और निवेश आकर्षण का केंद्र बनेगा। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार ने स्वागत भाषण दिया।

सम्मेलन के दौरान विद्युत क्रय: पीपीए बनाम ट्रेडिंग – एक डिस्कॉम दुविधा (Power Procurement through PPAs or Trading: A Discom Dilemma) विषय पर भी पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें ऊर्जा सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष–प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह ने भी भाग लिया। इस सत्र में डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने, किफ़ायती विद्युत क्रय मॉडल विकसित करने तथा मेरिट ऑर्डर डिस्पैच की प्रासंगिकता पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। पैनलिस्टों ने इस बात पर बल दिया कि पीपीए और पावर ट्रेडिंग के बीच संतुलन बनाते हुए ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चित करना और वित्तीय दक्षता बढ़ाना आज समय की आवश्यकता है।

Top