बिहार के संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के  शिक्षाकर्मी  वाराणसी में महाधरना पर बैठे :

पटना, 13  सितम्बर  - पटना उच्च न्यायालय  के न्यायादेश एवं विधान परिषद की शिक्षा समिति की अनुशंसा के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन - पेंशन भुगतान करने, शैक्षणिक सत्र 2015-18 से  कुल आठ शैक्षणिक सत्रों का बकाया अनुदान राशि बढ़ती मंहगाई दर पर एकमुश्त शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान करने आदि सात सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर आज 13 सितम्बर ,शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री घाट, वरुणा ( कचहरी के समीप) हजारों की संख्या में उपस्थित होकर महाधरना पर बैठे।
             अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ( एआईफुक्टो) के बैनर तले आयोजित महाधरना में उपस्थित देश के प्रायः सभी राज्यों से उपस्थित शिक्षकों एवं सहकर्मियों के साथ बिहार के संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी से अपील किया कि उच्च शिक्षा में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों की लगभग 70 प्रतिशत की जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षाकर्मी  बिहार सरकार के उपेक्षा पूर्ण नीति के शिकार होकर बदहाल स्थिति में है, उनको परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान राशि के बदले वेतन पेंशन यथाशीघ्र भुगतान  किया जाये। अन्यथा हम कहने को मजबूर होंगे कि वेतन पेंशन भुगतान करो या वोट से जबाब लो!
               वाराणसी के महाधरना में फैक्टनेब के अध्यक्ष डॉ शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम, डॉ राजनाथ सिंह, प्रो श्रवण कुमार, डॉ पितृ कुमार, डॉ सुमन्त कुमार सिन्हा, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अनुराग ठाकुर,  डॉ  पाठक अरुण कुमार सुमन, डॉ ब्रह्मा नन्द प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रो शशि शेखर, डॉ शत्रुघ्न सिंह, प्रो सदन कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


                 



प्रो अरुण गौतम,
मीडिया प्रभारी 
*बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ* ( फैक्टनेब), 
    ( AIFUCTO से संबद्धता प्राप्त)
Mob . 9204206735.

Top