बिहार के वोटरों लिस्ट से 65 लाख के नाम कट
पटना,01 अगस्त। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने आज  विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है।7.89  करोड़  मतदाताओं में से 65 लाख के नाम हट गये हैं। आयोग ने कहा है कि पुनरीक्षण फार्म भरने वाले 7.24 करोड वोटरों के ही नाम ड्राफ्ट सूची मे शामिल हैं। 22 लाख मृत,35 लाख लापता,7 लाख दो विधानसभा क्षेत्रों और 1.80 लाख फार्म नहीं जमा करने वाले का नाम कट गया है।अगर  नाम  इस लिस्ट में नहीं है तो  आयोग ने आज से एक माह तक दावा और आपत्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पहले चरण के आंकड़ों के अनुसार, 7 करोड़ 24 लाख मतदाताओं ने गणना के फॉर्म भरे हैं। पहले ये आंकड़ा 7.89 करोड़ था। यानि कुल 65.64 लाख मतदाताओं के नाम कटे हैं।

सबसे ज्यादा नाम पटना, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कटे हैं। दो-दो लाख से ज्यादा वोटरों के नाम हटाए गए हैं।
 ऐसे पात्र मतदाता, जिनका नाम वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट में नहीं है, वह अपने नाम अभी भी जुड़वा सकते हैं. एक सितंबर तक कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल ड्राफ्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर दावे या आपत्तियां दर्ज करा सकता है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट से बगैर कारण बताए कोई नाम नहीं हटाया जाएगा.
 

Top