पूर्व मंत्री प्रेम कुमार स्पीकर होंगे,पहले दिन 236 विधायकों ने ली शपथ

पटना,01 दिसम्बर। 
18वीं बिहार विधानसभा के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को स्पीकर पद के लिए ने किया नामांकन किया। मंगलवार को वे निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
प्रथम सत्र के पहले दिन 236 विधायकों ने शपथ ली। मंत्री मदन सहनी समेत 7 MLA सदन में नहीं पहुंच पाए। डिप्टी सीएम व गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सबसे पहले विधायक के रूप में चुने जाने की प्रोटम स्पीकर नरेन्द्र नारायण यादव के सामने शपथ पत्र पढा । मंत्रियों के शपथ-पत्र पढे जाने के बाद विधानसभा संख्या के क्रमवार शपथ ग्रहण हुआ।
संस्‍कृत में शपथ लेने वालों में तारकिशोर प्रसाद, रत्नेश सदा, मिथिलेश तिवारी, संजय कुमार सिंह और वीरेंद्र कुमार. जबकि उर्दू में आबिदुर रहमान, मो. मुर्शिद आलम, मो. कमरूल हुदा, सरवल आलम और अखतरुल ईमान ने शपथ ग्रहण किया. 
 14 विधायकों ने मैथिली में शपथ-पत्र पढा। हिन्दी के साथ अंग्रेजी, संस्कृत में भी शपथ-पत्र पढा गया।नवादा से चुनी जदयू विधायक विभा देवी शपथ-पत्र नहीं पढ पायीं।
कृषि मंत्री रामकृपाल यादव शपथ लेने के बाद  विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से  गले मिल शिष्टाचार का सुखद परिचय दिया।जदयू विधायक चेतन आनंद तेजस्वी यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिए. ।
उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता ,पूर्व मंत्री व गयाजी शहर से 9वीं बार विधायक बने प्रेम कुमार ने स्पीकर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष का आसन ग्हण करेंगे। उसके फौरन बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां का सेंट्रल हाल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण देंगे।
5 दिसम्बर तक वर्तमान शरदकालीन सत्र चलेगा। चालू वित्तीय का द्वितीय अनुपूरक बजट पास होगा।
एआईएमआईएम के विधायक गुलाम सरवर ने हिंदी में शपथ ली. जदयू के चेतन आनंद और लोजपा आर के विष्णु देव पासवान ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किए। रामकृपाल यादव भतीजे तेजस्वी से गला मिले.
सबसे कम उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर पीली साड़ी के साथ मिथिला पाग पहनकर पहुंची थी. मैथिली में पद की शपथ ली।

Top