राज्यपाल को नव निर्वाचित विधायकों की सूची मिली,नयी विधानसभा का अब होगा गठन
पटना,16 नवंबर। राज्यपाल को नव निर्वाचित विधायकों की सूची मिली।इसके साथ चुनाव आचार संहिता समाप्नत हो गयी। विधानसभा का अब होगा गठन।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की अंतिम बैठक में 17वीं विधानसभा को भोगने की सिफारिश होगी ताकि नयी विधान सभा के गठन का मार्ग प्रशस्त हो।
22 ननम्बर तक  विधानसभा
 का कार्यकाल है।
बिहार विधान सभा  निर्वाचन-2025 के आलोक में निर्वाचित सदस्यों की सूची तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित अधिसूचना  राज्यपा आरिफ मोहम्मद खां को सौंपते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री विनोद सिंह गुंजियाल एवं भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव श्री अरविन्द आनंद।243 सदस्यीय नयी विधान सभा में सत्तारूढ राजग को 202 सीटों पर जीत मिली है। इसमें भाजपा को 89,जदयू को 85,लोजपा को 19 हम को 5 और रालोद को 4 सीटों जीत मिली है। वहीं महागठबंधन को 35 सीटों पर जीत मिली है।राजद को 25,कांग्रेस को 6,माले को 2 सीपीएम ,बसपा और आईआईपी को 1-1 सीट पर जीत मिली है। एआईआईएम को 5 सीट मिली है।
20 नवंबर मुख्यमंत्री समारोह का आयोजन गांधी मैदान में होगा।नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
नयी सरकार में 6 विधायकों के आधार पर एक मंत्री बनने का फार्मूला बना है।विधानसभा के 243 और परिषद के 75 सदस्यों के आधार पर सीएम सहित 36 मंत्री होंगे। बीजेपी के 15,जदयू के 14,लोजपा के 3 और हम व रालोद के 1-1 मंत्री होंगे।
नयी कैबिनेट में भाजपा का बडा कद होगा पर मंत्रियों संख्या 22 से घट 15 होगी अधिसंख्य नये चेहरे होंगे।



Top