प्रशांत किशोर का खुलासा-तीन साल में खुद कमाए 241 करोड़, पार्टी को दिए 98.5 करोड़

पटना,29 सितम्बर। NDA के नेताओं का भ्रषाचार का खुलिसा कर रहे जनसुराज पार्टी के सूत्रधार पारशांत किशोर ने आज यहां खुद की आमदनी और खर्च का खुलासा किया। 
बिहार में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी फंडिंग को लेकर लग रहे आरोपों को लेकर के प्रमुख प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि वह सरस्वती की बदौलत जिसकी सहायता करत हैं ,उनका हमें सहयोग मिल रहा है।दूसरे लोग सत्ता की बदौलत अवैध कमाई से धन बटोर रहे ,वहां हम अपनी कमाई बिहार को सुधारने और बदलाव के अभयान में लगा रहे हैं। जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में सलाह देने के काम से 241 करोड़ रुपये कमाए है। इस पर सरकार को 18 प्रतिशत 37 करोड जीएसटी भी दिया और करीब 30 करोड़ इनकम टैक्स दिया है।

पार्टी को दिए 98 करोड़ रुपये
प्रशांत किशोर ने कहा- जन सुराज पार्टी को उन्होंने अकाउंट से 98.5 करोड़ रुपये दान दिए है, जिसमें चार साल पहले शुरू की गई उनकी राज्यव्यापी पदयात्रा भी शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा- मुझे यह पैसा मेरे कौशल और विशेषज्ञता के लिए मिल रहा है, भ्रष्ट नेताओं और अफसरों द्वारा किए जा रहे किसी भ्रष्ट काम के लिए नहीं।
उन्होंने जन सुराज अभियान की फंडिंग पर सवाल उठाने वाले नेताओं को खुली चुनौती दी कि वे इनकम टैक्स,इडी या सीबीआई से फरियाद कर उनकी कमाई की जांच कराने के लिए स्वतंत्र हैं।वे किसी से डरने वाले नहीं।

Top