राबड़ी देवी का सरकारी आवास बदला
पटना ,25 नवम्बर। : बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबडी देवी का सरकारी आवास  सरकार ने बदल दिया ह।वैश अभी मुख्यमंत्री के 1 अणे मार्ग स्थत  आवास के ठीक सामने 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में  पिछले दो दशक से रह रही हैं। 
नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए नया आवास तय किया है । इसको लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार (25 नवंबर, 2025) को नोटिस जारी किया है।हालांकि उन्हें दूसरा सरकारी आवास मिला है। उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित आवास दिया गया है।


Top