मोकामा कांड:चुनाव आयोग का बडा ऐक्शन  एक अधिकारी निलंबित, तीन का तबादला

पटना,01 नवम्बर।मोकामा विधानसभा क्षेत्र में  चुनाव प्रचार के दौरान  दुलारचंद यादव की  गोली मारकर गाड़ी से कुचल कर हत्या मामले में चुनाव आयोग का बडा ऐक्शन लिया है।
बाढ़ के एसडीओ चन्दन कुमार, बाढ़ 1 एसडीपीओ राकेश कुमार और बाढ़ 2 एसडीपीओ अभिषेक सिंह के तबादले के निर्देश बिहार निर्वाचन आयोग को दिया है। वहीँ बाढ़ 2 डीएसपी अभिषेक सिंह को निलम्बित करने का भी निर्देश दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने विक्रम सिहाग को भी हटाने का निर्देश दिया है।
 घोसवरी और भदौर के थाना प्रभारी को भी निलंबित किया गया है।
दुलारचंद यादव की गुरुवार को  हत्या को लेकर सियासी पारा गर्म है।
हत्याकांड में पूर्व विधायक जदयू प्रत्याशी अनत सिंह सहित पांच को नाजद आरोपी बनाया गया है।इस प्रकरण में तीन एफआईआर दर्ज हैं।दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनके पोते की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में अलग-अलग चीजें निकलकर सामने आई हैं।
मृतक दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार (जो खुद को प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं)।जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह समेत पांच अन्य (राजवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, छोटन सिंह, और कंजम सिंह) को नामज़द करते हुए FIR सख्या 110/25 दर्ज कराया है। दर्ज एफ़आइआर में नीरज ने  दावा किया कि अनंत सिंह ने कमर से पिस्टल निकालकर उनके दादा के पैर में गोली मारी। इसके बाद, छोटन सिंह और कंजय सिंह ने थार गाड़ी से उन्हें दो-तीन बार कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

आरोप है कि 
जनसुराज पार्टी के समर्धकों ने जेडीयू प्रत्याशी एवं बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले पर रोडेबाजी की।  इस घटना के बाद समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है।
अनंत सिंह आज मोकामा में चुनाव प्रचार पर निकले दिखे। वहीं दुलालचंद  हत्याकांड में  उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है।2 की गिरफ्तारी हुई है।

Top