पूर्न मंत्री नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित
पटना,03 दिसम्बर। पूर्न मंत्री नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित श्री यादव 17वीं विधानसभा के भी उपाध्यक्ष रहे हैं।18वीं विधानसभा के प्रोटम स्पीकर के रूप में उन्होंने निर्वाचित सदस्यों का वपथ प्रतिज्ञान कराने के साध अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की।
Top