प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2 नवंबर को पटना में  रोड शो
 
पटना,27 अक्टूबर ।  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2 नवंबर को पटना में रोड शो होगा।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  के पक्ष में माहौल को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री  राजधानी पटना में  रोड शो करेंगे.। 6 नवम्पबर को पहले चरण के मतदान से ठीक पहले होने वाले इस रोड शो को भाजपा के ‘मास्टरस्ट्रोक’ के तौर पर देखा जा रहा है। .यह लगभग छह महीने बाद होगा जब पटना की सड़कें एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की गवाह बनेंगी.। इससे पहले उन्होंने इसी साल मई 2025 में पटना में  रोड शो किया थाउस समय  उनका काफिला पटना हवाई अड्डे के पास से शुरू हुआ था और हजारों की संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े थे।


Top