मुख्ग्रमंत्री से  ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय कम से कम 36 हजार रुपए करने की मांग



पटना,07 सितम्बिबर।हार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद विद्यापति मार्ग पटना में संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव की अध्यक्षता में हुई।जिसका संचालन प्रधान महासचिव आनंद मोहन हारित ने किया।

बैठक में सैकड़ों की संख्या में सभी जिलों से उपस्थित ग्राम कचहरी सचिवों ने सरकार द्वारा मानदेय में आंशिक वृद्धि को लेकर भारी नाराजगी जाहिर की।

प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव ने कहा कि विगत 10 वर्षों के बाद सरकार के द्वारा ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय बढ़ाकर 9000 हजार रूपया किया गया है।जो बहुत ही निराशा जनक है।एक तरफ अन्य कर्मियों के मानदेय में 10 हजार से 13 हजार रुपए तक की वृद्धि की गई है।वहीं ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय मात्र 3000 हजार की आंशिक वृद्धि की जाने से पूरे प्रदेश के ग्राम कचहरी सचिवों में घोर निराशा है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहना कि इतने कम मानदेय पर इस भीषण मंहगाई में कोई अपना परिवार कैसे चला पायेगा।जो न्यूनतम मजदूरी के दर से भी कम है।पूरे प्रदेश का ग्राम कचहरी सचिव सम्मानजनक मानदेय वृद्धि की आशा थी , परंतु ऐसा नहीं हुआ , हम लोगों को निराशा हाथ लगी।हम लोग माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हैं की ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय कम से कम 36000 हजार रुपए किया जाय।जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई,बड़े बुजुर्गों की दवाई और परिवार का भरण पोषण किया जा सके।

प्रधान महासचिव आनन्द मोहन हारित ने कहा की हम लोगों द्वारा ग्राम कचहरी चलाने के साथ साथ सरकार के अन्य महत्वपूर्ण कार्य जैसे जाति आधारित जनगणना,एस आई आर,राजस्व महाभियान, बाढ़ राहत एवं सुखाड़ राहत,निर्वाचन लोकसभा विधान सभा,blo ड्यूटी राज्य सरकार के अन्य महत्वपूर्ण कार्य समय समय पर हम लोग करते रहते हैं,फिर भी सरकार हम लोगों के साथ भेदभाव कर रही है।हम लोगों को भी मानदेय सम्मानजनक 36000 हजार रुपए किए जाएं।

 संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने कहा विगत 7 माह से ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।एक तो मानदेय कम है और विभाग द्वारा समय से भुगतान भी नहीं दिया जाता है।विभाग जल्द से जल्द हम लोगों का भुगतान करें।

बैठक में संगठन के मजबूती पर भी चर्चा हुई और उसे सशक्त बनाते हुए सतनाम दास,संजय सिंह,मनोज कुमार,शमीम एजाज को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।साथ ही विक्रम सिंह,तबरेज आलम,उमेश राय,सुनील सिंह,रौशन कुमार,मुन्नीलाल,संजय कुमार,गीता कुमारी,प्रियंका सिन्हा को महासचिव बनाया गया।शिवशंकर महतो एवं सतीश चौबे को प्रदेश प्रवक्ता और लोकेश सिन्हा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।अन्य पदाधिकारी भी मनोनीत हुए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाय।

बैठक को हरेंद्र प्रसाद,संजय सिंह,मनोज कुमार,सतीश चौबे,सतनाम दास,विक्रम सिंह,गीता कुमारी,शिवशंकर महतो,प्रियंका सिन्हा,राजेश कुमार, नत्थू पण्डित,तबरेज आलम,जुली कुमारी कैलाश शर्मा,रौशन कुमार,विकाश कुमार,मो अली रंजीत तिवारी,रितेश कुमार,उमेश दुबे ,रंजीत कुमार,वीरबहादुर चौधरी,जोगिंद्र सरिता कुमारी,आरती कुमारी,मालती कुमारी सम्बोधित किया।

Top