ज्ञानोदय सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण
पटना।ज्ञानोदय सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन वैशाली जिला के मधुरापुर ग्राम में किया गया जिसमें क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ जरूरतमंदों निर्धन, गरीब एवं विकलांगों को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया गया। संस्था के सचिव सह बिपसा अध्यक्ष मनोरथ महाराज ने बतलाया कि शामदसानी फाउंडेशन, हांगकांग के सहयोग से यह संस्था हर साल गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण विगत कई वर्षों से करती आ रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों बतलाया कि यह संस्था समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को विगत कई दशकों से बखूबी निभाती चली आ रही हैऔर हर साल जाड़ा के मौसम में कंबल बांटने का काम करती आ रही है और इसे गरीबों का आशीर्वाद एवं दुआ मिलती रही है। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा राधा देवी,सुधा देवर,दया सिंधु महाराज, सतीश शर्मा, रंजीत शर्मा, लव कुमार भी उपस्थित थे ।

Top