बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की मंत्री-परिषद की २३ अक्टूबर को  बैठक
 
४४ वें महाधिवेशन की रूप-रेखा पर लिए जाएँगे महत्त्वपूर्ण निर्णय, २८ को होगी कार्यसमिति 

पटना, २१ अक्टूबर । बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की मंत्री-परिषद् की बैठक २३ अक्टूबर को आयोजित की गई है, जिसमें ४४ वें महाधिवेशन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएँगे । 

यह जानकारी देते हुए सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने बताया है कि बैठक में २८ अक्टूबर को आयोजित होने वाली कार्य समिति की बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों की भी समीक्षा की जाएगी ।

डा सुलभ के अनुसार सभी मंत्रीगण अपने-अपने विभागों के प्रतिवेदन का प्रारूप बैठक में रखेंगे और बताएँगे कि विगत बैठक से अबतक उनके विभागों में क्या उपलब्धियाँ हुईं हैं और आगे की क्या योजनाएँ हैं। मंत्री परिषद् में स्वीकृत प्रतिवेदन कार्य समिति की आगामी बैठक में मंत्रियों द्वारा पढ़े जाएँगे !

डा सुलभ की अध्यक्षता में संपन्न हो रही इस बैठक में सम्मेलन के साहित्यमंत्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, अर्थमंत्री कुमार अनुपम, लोकभाषा मंत्री डा पुष्पा जमुआर, पुस्तकालय मंत्री ई अशोक कुमार, कलामंत्री डा पल्लवी विश्वास, प्रबंधमंत्री कृष्ण रंजन सिंह, संगठन मंत्री डा शालिनी पांडेय तथा भवन-अभिरक्षक प्रवीर कुमार पंकज उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन के प्रधानमंत्री डा शिववंश पांडेय स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में होने के कारण आभासी संवाद के माध्यम से जुड़ेंगे ।

Top