मशहूर हास्य अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन
अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है। वे पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की वजह से मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे । सोमवार दोपहर क़रीब 3 से 3.30 बजे के बीच उनका निधन हुआ।उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था । उनका जन्म साल 1941 में जयपुर में हुआ था।
Top