नई दिल्ली।संसद से पारित " विकसित भारत- जी राम जी" बिल 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी मिल गई है। अब ये क़ानून बन गया है। 2005 से चालू मनरेगा की जगह नये नाम और स्वरूप में 125 दिनों की रोजगार गारंटी देने वाली नई योजना छह महीने बाद लागू होगी।विपक्ष इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने का प्रमुख रूप शे भारी विरोध कर रहा है।
विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यूपीए सरकार के दौर की मनरेगा योजना की जगह लेगा.

Top