Sign In
Contact
Patna, 27
o
C
Toggle navigation
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
Home
Single Post
संसद से वक्फ बिल पास, कानून का नाम, "उम्मीद" जानें कैसे करेगा काम?
कानून को नया नाम "उम्मीद" (यूनिफाइड वक्फ़ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, एफिशियंसी एंड डवलपमेंट) अधिनियम
नंई दिल्ली। सं
सद ने शुक्रवार तड़के जोरदार चर्चा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी। यह विधेयक पहले लोकसभा में 2 अप्रैल को 12 घंटे की चर्चा के बाद पारित हुआ जहां इसे 288 सांसदों का समर्थन मिला जबकि 232 ने विरोध किया। इसके बाद राज्यसभा में इस पर 3 अप्रैल को 13 घंटे लंबी बहस हुई।
इस विधेयक के पारित होने के बाद लागू होने वाले कानून को नया नाम "उम्मीद" (यूनिफाइड वक्फ़ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, एफिशियंसी एंड डवलपमेंट) अधिनियम दिया गया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने जोरदार पक्ष रखा। बहस के बाद शुक्रवार को देर रात 2. 35 बजे विधेयक पर मतदान हुआ जिसमें 128 सांसदों ने पक्ष में और 95 ने विरोध में मतदान किया। अब यह विधेयक कानून बनने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बिल को सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुस्लिमों और पसमांदा समाज को फायदा होगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बात
पीएम मोदी ने लिखा, “वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का संसद से पास होना सामाजिक और आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और सबके विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे खासकर उन लोगों को फायदा होगा जो अब तक पीछे रह गए थे और जिन्हें न तो सही से सुना गया और न ही मौके मिले।” उन्होंने कहा, “मैं उन सभी सांसदों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने संसद और समितियों की बैठकों में हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए।साथ ही उन देशवासियों का भी आभार जिन्होंने समितियों को सुझाव भेजे।यह दिखाता है कि मिलकर बातचीत करना कितना ज़रूरी है।
”पीएम मोदी ने आगे कहा, “कई सालों तक वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी की कमी रही, जिससे खासकर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुस्लिमों और पसमांदा समाज को नुकसान हुआ. अब जो कानून पास हुए हैं, वे इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हम अब एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जहां व्यवस्था और अधिक आधुनिक और न्यायपूर्ण होगी. हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को सम्मान और बराबरी मिले। इसी रास्ते पर चलकर हम एक मजबूत, सबको साथ लेकर चलने वाला और दयालु भारत बनाएंगे।”
विधेयक पर राज्पसभा में 13 घंटे से अधिक हुई चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 2006 में 4.9 लाख वक्फ़ संपत्ति देश में थीं और इनसे कुल आय मात्र 163 करोड़ रुपये की हुई, वहीं 2013 में बदलाव करने के बाद भी आय महज तीन करोड़ रुपये बढ़ी। उन्होंने कहा कि आज देश में कुल 8.72 लाख वक्फ़ संपत्ति हैं।
उन्होंने कहा कि विधेयक में वक्फ संपत्ति को संभालने वाले मुतवल्ली, उसके प्रशासन और उस पर निगरानी का एक प्रावधान है. रिजिजू ने कहा, “किसी भी तरीके से सरकार वक्फ़ संपत्ति का प्रबंधन नहीं करती और उसमें हस्तक्षेप नहीं करती।”
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के अनुसार वक्फ बोर्ड के 11 सदस्यों में तीन से ज्यादा गैर-मुस्लिम नहीं होंगे, इसका प्रावधान किया गया है, ताकि मुसलमानों के हितों के साथ समझौता न हो।
: राज्यसभा में गुरुवार (3 अप्रैल) को लंबी चर्चा और बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को 95 वोट के मुकाबले 128 वोट से पारित कर दिया गया है।
राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधानों वाले वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को गुरुवार ( 3अप्रैल) को लंबी चर्चा के बाद 95 के मुकाबले 128 मतों से मंजूरी दे दी। इस विधेयक के बारे में सरकार ने दावा किया कि इसके कारण देश के गरीब और पसमांदा मुसलमानों के साथ इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने में काफी मदद मिलेगी।
इसी के साथ संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी। लोकसभा ने बुधवार ( 2 अप्रैल) की देर रात करीब दो बजे इसे पारित किया था। वहीं, उच्च सदन ने विपक्ष की ओर से लाए गए कई संशोधनों को खारिज कर दिया।
राज्यसभा में वक्फ विधेयक पर 13 घंटे तक चली बहस
विधेयक पर 13 घंटे से अधिक हुई चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 2006 में 4.9 लाख वक्फ़ संपत्ति देश में थीं और इनसे कुल आय मात्र 163 करोड़ रुपये की हुई, वहीं 2013 में बदलाव करने के बाद भी आय महज तीन करोड़ रुपये बढ़ी। उन्होंने कहा कि आज देश में कुल 8.72 लाख वक्फ़ संपत्ति हैं।
उन्होंने कहा कि विधेयक में वक्फ संपत्ति को संभालने वाले मुतवल्ली, उसके प्रशासन और उस पर निगरानी का एक प्रावधान है. रिजिजू ने कहा, “किसी भी तरीके से सरकार वक्फ़ संपत्ति का प्रबंधन नहीं करती और उसमें हस्तक्षेप नहीं करती।”
विधेयक के बारे में फैलायी जा रही भ्रांतियां, सारे निराधार- रिजिजू
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के जरिये वक्फ मामलों में मुसलमानों के अलावा किसी अन्य का हस्तक्षेप नहीं होगा और इस बारे में जो भी भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जेपीसी की रिपोर्ट के अनुसार विधेयक में कई बदलाव किए हैं इनमें जिलाधिकारी से ऊपर के रैंक का कोई अधिकारी वक्फ घोषित की गयी सरकारी जमीन की जांच करने का सुझाव शामिल है।
उन्होंने कहा कि विधेयक पर चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने यह प्रश्न उठाया कि कैसे और कौन तय करेगा कि यह व्यक्ति मुसलमान है। उन्होंने कहा कि अभी यह जैसे तय होता है कि व्यक्ति का क्या धर्म है, वैसे ही इस मामले में तय होगा।
पिछली सरकारों ने इसे लेकर नहीं किया कोई काम
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कई विपक्षी सदस्यों ने कहा कि देश में बहुत सारे मुसलमान गरीब हैं। उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर समय किसका शासन रहा, यह सभी को मालूम है और उन्होंने मुसलमानों की गरीबी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि यदि पिछली सरकारों ने इस काम को किया होता तो आज नरेंद्र मोदी सरकार को यह सब उपाय करने की जरूरत नहीं पड़ती।
चैरिटी कमिश्नर का काम मात्र निगरानी करना होगा
रीजीजू ने कहा कि विधेयक में जिस परमार्थ आयुक्त (चैरिटी कमिश्नर) की व्यवस्था की गई है, उसका काम केवल यह देखना है कि वक्फ़ बोर्ड और उसके तहत आने वाली जमीनों का प्रबंधन ठीक से हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सरकार और वक्फ़ बोर्ड मस्जिद समेत किसी धार्मिक संस्था के किसी धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि नए विधेयक में इस्लाम के सभी फिकरों के सदस्यों को वक्फ़ बोर्ड में स्थान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा इस विधेयक को समावेशी बनाना है।
पारित होने के बाद कानून का होगा नया नाम
मंत्री ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद लागू होने वाले कानून को नया नाम "उम्मीद" (यूनिफाइड वक्फ़ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, एफिशियंसी एंड डवलपमेंट) अधिनियम दिया गया है, जिससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वक्फ़ से जुड़े मामले का समाधान निकल गया है तो इस विधेयक के प्रावधान ऐसे मामलों पर लागू नहीं होंगे किंतु यदि कोई मामला अदालत में विचाराधीन है तो उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के प्रावधानों से वक्फ़ बोर्ड के तहत आने वाली संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के कारण देश के गरीब मुसलमानों का कल्याण हो सकेगा और उनके उत्थान में मदद मिलेगी।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि विधेयक में प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी जमीन वक्फ़ करना चाहता है तो उसमें विधवा या तलाकशुदा महिला अथवा यतीम बच्चों के अधिकार वाली संपत्ति को वक्फ़ नहीं किया जा सकेगा।
ASI के तहत आने वाले स्मारक अब वक्फ घोषित नहीं होगी- किरेन
उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि वे इस विधेयक को लेकर लोगों को गुमराह करना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय संपत्ति या भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के तहत आने वाले स्मारकों या जमीन को वक्फ़ संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि आज वक्फ़ से संबंधित 31 हजार से अधिक मामले लंबित हैं इसलिए वक्फ़ न्यायाधिकरण को मजबूत बनाया गया है।
दीवानी अदालतों में की जा सकेगी अपील
रिजिजू ने कहा कि विधेयक में अपील के अधिकार का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को लगता है कि उसे वक्फ़ न्यायाधिकरण में न्याय नहीं मिला है तो वह दीवानी अदालतों में अपील कर सकता है।
परिषद में कौन-कौन होगा शामिल
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वक्फ़ परिषद में 22 सदस्य होंगे। इसमें चार से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे।इसमें तीन संसद सदस्य (सांसद) होंगे, 10 सदस्य मुस्लिम समुदाय के होंगे, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के दो पूर्व न्यायाधीश, राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एक अधिवक्ता, विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त चार व्यक्ति, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव भी होंगे. उन्होंने कहा कि इनमें मुस्लिम समुदाय के जो 10 सदस्य होंगे उनमें दो महिलाएं होना जरूरी है।
राज्य वक्फ बोर्ड में कौन होंगे सदस्य
रिजिजू ने कहा कि राज्य वक्फ़़ बोर्ड में 11 सदस्य होंगे. इनमें तीन से अधिक गैर मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे जिनमें से एक पदेन सदस्य होगा. बोर्ड में एक अध्यक्ष होगा, एक सांसद, एक विधायक, 4 मुस्लिम समुदाय के सदस्य, पेशेवर अनुभव वाले दो सदस्य, बार काउंसिल का एक सदस्य तथा राज्य सरकार का संयुक्त सचिव शामिल होगा। मुस्लिम समुदाय के चार सदस्यों में से दो महिलाएं होंगी।
इसके अलावा वक्फ (संशोधन) विधेयक के अनुसार वक्फ न्यायाधिकरण को मजबूत किया जाएगा, एक व्यवस्थित चयन प्रक्रिया होगी और सक्षम विवाद निस्तारण प्रक्रिया के लिए इसका निर्धारित कार्यकाल होगा।विधेयक के प्रावधानों के अनुसार न्यायाधिकरण के निर्णयों को दीवानी वाद के जरिये चुनौती दी जा सकेगी।
एक केंद्रीयकृत पोर्टल का भा किया गया प्रावधान
इसके प्रावधानों के अनुसार वक्फ संस्थाओं की ओर से वक्फ बोर्ड को दिया जाने वाला अनिवार्य योगदान सात प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। एक लाख रुपये से अधिक आय वाले वक्फ संस्थानों को राज्य प्रायोजित अंकेक्षण करवाना होगा। विधेयक में एक केंद्रीयकृत पोर्टल का प्रावधान किया गया है जिससे वक्फ प्रबंधन को दक्षतापूर्वक और पारदर्शिता से संचालन में मदद मिलेगी। इसमें यह भी प्रावधान किया गया है कि (कम से कम पांच वर्ष तक का) "प्रेक्टिसिंग मुस्लिम" ही अपनी संपत्ति वक्फ कर पाएगा।
विधेयक में यह भी प्रावधान किया गया है कि संपत्ति को वक्फ को घोषित करने से पहले महिलाओं को उनकी विरासत दी जाएगी और इसमें विधवा, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।इसमें प्रस्ताव किया गया है कि जिलाधिकारी से ऊपर के रैंक का कोई अधिकारी वक्फ घोषित की गई सरकारी जमीन की जांच करेगा।
Recent Post
आज का पंचांग - राशिफल 05 अप्रैल, 2025....
Apr 04 2025
93% सफलहेड टीचर्स अभ्यर्थियों को पसंदीदा जिला आबंट....
Apr 04 2025
वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार ने किया रिकार....
Apr 04 2025
बिहार में सरकारी स्कूलों का टाइम-टेबल बदला,1 जून त....
Apr 04 2025
YOU MIGHT ALSO LIKE
सुप्रीम कोर्ट का EWS पर अहम फैसला, पांच में से तीन जज आरक्षण के पक्ष में-EWS आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक माना
Nov 06 2022
देश के हाईकोर्ट में सामान्य वर्ग के 79% न्यायाधीश ,आरक्षित वर्ग के मात्र 21%
Feb 03 2023
भारत बना दुनिया में सर्वाधिक 1.4286 अरब आबादी का देश
Apr 19 2023
महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी
Sep 29 2023
आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव के लिए 150 साल बाद बदले गए तीन कानून
Dec 20 2023
2024-25 के लिए 47 लाख करोड रुपए का अंतरिम केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
Feb 01 2024
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एएम खानविलकर नये लोकपाल अध्यक्ष बने
Feb 27 2024
राज्यसभा सत्तारूढ राजग अभी भी बहुमत से दूर
Feb 29 2024
यूनिफॉर्म सिविल कोड की रूल्स मेकिंग कमेटी ने यूसीसी रिपोर्ट को किया सार्वजनिक
Jul 12 2024
बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला ₹59 हजार करोड विशेष पैकज, 26 हजार करोड़ रुपए से बनें चार एक्सप्रेस-वे और दो नए पुल,एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे
Jul 22 2024
निजी आय कर: स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट 25000 रुपए बढ़ाई,3 लाख तक की आय करमुक्त
Jul 23 2024
केंद्रीय बजट मेंआम आदमी को कई मोर्चों पर राहत
Jul 23 2024
बिहार में सर्वाधिक 75% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नही
Jul 29 2024
सुप्रीम कोर्ट का अनुसूचित एससी/एसटी के भीतर उप-वर्गीकरण के समर्थन में 6-1 से फैसला बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने आरक्षण के उद्देश्य से अनुसूचित जाति के उप वर्गीकरण को स्वीकार्य किया.
Aug 01 2024
23 लाख केंद्रीयकर्मियों के लिए अप्रैल,2025 से एकीकृत पेंशन योजना लागू होगी
Aug 24 2024
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए भाजपा ने 99 उम्मीदवारों का किया एलान
Oct 20 2024
देश में 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज की शुरुआत
Oct 29 2024
वक्फ कानून में संशोधन) विधेयक को लेकर बनी संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) पटना आयेगी
Nov 05 2024
संजय मल्होत्रा होंगे भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर शक्तिकांत दास की लेंगे जगह
Dec 09 2024
One Nation one Election बिल को कैबिनेट की मंजूरी
Dec 12 2024
सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों या तीर्थस्थलों के संबंध में कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है या जिला अदालतों द्वारा सर्वेक्षण का आदेश तब तक नहीं दिया जा सकता है
Dec 12 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा मैं 110 मिनट के भाषण में सदन के सामने 11 संकल्प प्रस्तुत किए,
Dec 14 2024
वन नेशन वन इलेक्शन बिल जेपीसी के हवाले लोकसभा में बिल पर वोटिंग पक्ष में पड़े 220
Dec 17 2024
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा के लोकसभा सदस्य पीपी चौधरी वन नेशन वन इलेक्शन जेपीसी के अध्यक्ष होंगे
Dec 18 2024
ओड़िशा की कटक लोकसभा सीट से जीते भरतृहरि महताबभर्तृहरि महताब वन नेशन वन इलेक्शन जेपीसी के अध्यक्ष बने
Dec 20 2024
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं दो सदस्य नियुक्त
Dec 24 2024
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी,दिल्ली एम्स में आईसीयू में भर्ती
Dec 26 2024
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नहीं रहे
Dec 26 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मनाता है.
Dec 26 2024
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर 2024) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार
Dec 27 2024
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह... राजकीय सम्मान के साथ हु
Dec 28 2024
नए साल पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को कई अहम सौगातें
Jan 01 2025
केन्द्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की दी मंजूरी,वर्ष 2026 से लागू होगा
Jan 16 2025
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से अफरातफरी,50 टेंट खाक,20 मिनट में काब
Jan 19 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन
Jan 24 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ मेंआस्था की डुबकी लगाई
Jan 27 2025
सरकारी नियंत्रण वाले मठ-मंदिरों के लिए सनातन बोर्ड बने
Jan 27 2025
प्रयागराज महाकुंभ हादसे में 30 की मौत की आधिकारिक पुष्टि 90 लोगों को अस्पताल लाया गया
Jan 29 2025
12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स माफ
Feb 01 2025
केन्द्रीय बजट मे दिखा बिहार,मिला कंई सौगात
Feb 01 2025
PM नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करेंगे
Feb 04 2025
दिल्ली में आज विधानसभा का चुनाव
Feb 04 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव:एक्जिट पोल में बीजेपी सरकार,एग्जेट पोल मे फिर आप की सरकार?
Feb 05 2025
संसद में आज वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की गई। इस पर जोरदार हंगामा हुआ
Feb 13 2025
आठवें वेतन आयोग का गठन अप्रैल में अवश्यंभावी
Feb 16 2025
ज्ञानेश कुमार बने देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्तकार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक ही रहेगा
Feb 18 2025
Top