PM नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करेंगे
 पीएम मोदी बुधवार को महाकुंभ का दौरा करेंगे। यूपी क
 सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज  आ पये हैं।पीएम मोदी सुबह 9: 10 बजे नई दिल्ली से चलकर 10:05 पर प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए 10:35 बजे महाकुंभ क्षेत्र में डीपीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे.
पीएम मोदी 10:45 बजे अरेल घाट पहुंचेंगे.
अरेल घाट से निषाद राज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पहुंचेंगे.
संगम पर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
त्रिवेणी स्नान के बाद गंगा पूजन करेंगे.
संगम पर ही संत महात्माओं से मिलने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
इसके बाद अक्षयवट में दर्शन करेंगे.
अक्षयवट के बाद लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
महाकुंभ क्षेत्र से निकलकर डीपीएस ग्राउंड से एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से नई दिल्ली रवाना होंगे.
13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज दौरे पर गए थे पीएम मोदी

मोदी सरकार लगातार भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की दिशा में काम कर रही है. मोदी सरकार ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा किया था. तब उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. 

पीएम मोदी से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेता महाकुंभ का दौरा कर चुके हैं.


Top