उप राष्ट्रपति के सचिव बने अमित खरे
 नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति  सीपी राधाकृष्केणन के  सचिव बने हैं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी  अमित खरे।
झारखंड कैडर के अधिकारी रहे अमित खरे बिहार बंटने के पहले पटना के डीएम और चाईबासा के उपायुक्त रहचुके हैं। केन्द्र सरकार में सूचना प्रसारण और शिक्शा मंत्रालय के सचिव तधा प्रधानमंत्री के सलाहकार रहचुके हैं।

Top