लैंड फार जाब मामले में लालू परिवार के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली/पटना,09 जनवरी। लैंड फार जाब मामले में लालू परिवार के खिलाफ आरोप तय हो गया। इसी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका विचाराधीन है।
कोर्ट ने जबाब के लिए सीबीआई को नोटिस दे रखी है।
रेल मंत्री रहते आईआरसीटी के दो होटल को लीज पर देने में भी गडबड़ी संबंधित मामले की के बाद रेलवे की नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से जमीन लेने संबंधी आरोप की सीबीआई जांच रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली की राज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों से सुनवाई के बाद आरोप तय किया है।
लालू,राबडी,मीसा,तेजस्वी सहित अन्य को जमानत मिली है। अब ट्रायल शुरु होगा।
कोर्ट इस मामले आपराधिक साजिश का पुख्ता सबूत होने का उल्लेख कर लालू परिवार को बड़ा झटका दिया है।भ्रष्टाचार निवारण अधिनिम के तहत आपराधिक साजिश का मामला दर्ज है।
मालूम हो ,चारा घोटाला मामले में लालू सजाप्यप्ता होने बाद जमानत पर हैं। यह मामला अपील में है


Top