केन्द्रीय बजट मे दिखा बिहार,मिला कंई सौगात
 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है. इससे प्रोसेसिंग, प्रोडक्शन, मार्केटिंग और वैल्यू एडिशन का मौका मिलेगा. जो लोग मखाना निकालने के काम में लगे हुए हैं वो एफपीओ में ऑर्गनाइज किए जाएंगे. मखाना बोर्ड किसानों को ट्रेनिंग देगा और सपोर्ट करेगा. ताकि उन्हें सरकार लाभ मिल सके.[बिहार में मखाना उत्पादन करने वाले दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधेपुरा जिलों के करीब पांच लाख किसानों को इस घोषणा से सीधा लाभ मिलेगा।
बिहार में मखाना उत्पादन को 2022 में जीआई टैग मिला था, और देश का 80% मखाना यहीं पैदा होता है। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद है, 
• बजट में आईआईटी पटना में सीटों की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की गई है. हॉस्टल और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा.
• पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को केंद्र सरकार से आर्थिक मदद देने की घोषणा. इससे तकरीबन 50 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को लाभ मिलेगा. बड़ी संख्या में किसानों की मदद होगी.
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बिहटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है. ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का मतलब होता है ऐसी किसी जमीन पर एयरपोर्ट बनाना जहां पहले से कोई निर्माण न हो. यानि एक खाली और अविकसित जमीन पर इसे बनाया जाएगा. यह राजगीर,सोनपुर  और भागलपुर  में बनेगा।इमके साथ 
पटना एयरपोर्ट का भी  विस्तार होगा।

Top