ओड़िशा की कटक लोकसभा सीट से जीते भरतृहरि महताबभर्तृहरि महताब वन नेशन वन इलेक्शन जेपीसी के अध्यक्ष बने
भरतृहरि महताबभर्तृहरि महताब  वर्तमान  सत्रहवीं लोकसभा में  बीजेपी सांसद हैं। 2019 के चुनावों में वे ओड़िशा की कटक सीट से बीजू जनता दल की ओर से निर्वाचित हुए हैं। जेपीसी के अध्यक्ष होंगे। एक देश एक चुनाव बिल पर विचार के लिए संसद में जेपीसी का गठन हुआ। लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य जेपीसी में शामिल हैं। इससे पहले बिल पर लोकसभा में वोटिंग हुई थी। विपक्ष के हंगामे के बाद बिल जेपीसी को भेजा गया।
Top