भारतीय रेलवे ने अपने किराये में 26 दिसंबर से किए कई बदलाव
नई दिल्ली।।भारतीय रेलवे ने नये वर्ष में बजट आने के पहले अपने किराये में कई बदलाव किए हैं, जिन्हें 26 दिसंबर से लागू किया जाएगा।कितना बढ़ा किराया?
जनरल क्लास के किराये में 215 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, इससे ज़्यादा की दूरी के लिए 1 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा है।
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी क्लास के किराये में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
नॉन एसी क्लास में 500 किलोमीटर या इससे ज़्यादा दूरी के के लिए अधिकतम 10 रुपये की बढ़ोतरी ही लागू होगी।
एसी क्लास के यात्रियों को भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा किराया देना होगा।
रेलवे ने बताया है कि किराये में इस बढ़ोतरी से उसे क़रीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी।

Top