राज्यसभा सत्तारूढ राजग अभी भी बहुमत से दूर
नई दिल्ली।
15 राज्यों राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को हुए द्विवार्षिक चुनाव में 30 सीटें जीतने में सफल  भाजपा के 97 और एनडीए के पास 118 सदस्य हो गए हैं

245 सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 123 है.  वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं, जिनमें चार जम्मू-कश्मीर से हैं, जो राष्ट्रपति शासन के अधीन हैं और एक सीट मनोनीत सदस्य  कैटेगरी की है. इससे सदन की सदस्य संख्या भी घटकर 240 रह गई है और बहुमत का आंकड़ा 121 रह गया है.

इस महीने की शुरुआत में 56 सीटों में से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे. इसके बाद 27 फरवरी को तीन राज्यों की 15 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण बीजेपी ने बीजेपी ने दो अतिरिक्त सीटें (एक कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में और एक उत्तर प्रदेश में) हासिल कर लीं.

Top