अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंज्ञी नरेंद्र मोदी आज बुधवार 17 सितम्बर को  75 वर्ष के हो जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप की शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद जताया है।इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील और यूक्रेन मुद्दे पर बात हुई।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।"
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को ऐसे समय में शुभकानाएं दी है जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत एक बार फिर से शुरू हो गई है। मंगलवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच नई दिल्ली में मीटिंग हुई थी। ये बैठक करीब 7 घंटे तक चली, जिसे दोनों देशों की ओर से सकारात्मक बताया गया।

भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार की अहमियत को स्वीकार करते हुए सकारात्मक और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए चर्चाएं की. इस बैठक में व्यापार समझौते (BTA) को जल्‍द पूरा करने के लिए कोशिश तेज करने का फैसला लिया गया है.


Top