केंद्रीय कर्मचारियों का 3 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता


नई दिल्ली,01 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दिवाली-दशहरा से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में (DA) 3 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। 
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए. महत्वपूर्ण फैसलों में 2025-31 तक "दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन" के लिए 11,440 करोड़ रुपये की मंजूरी देना शामिल है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से प्रभावी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दे दी है.इसके साथ ही अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी माना जाएगा।
सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में इनकी समीक्षा करती है। मार्च 2025 में केंद्र सरकार ने DA और DR में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जो 1 जनवरी 2025 से लागू हुई थी।
केन्द्र सरकार के आज के फैसला से 49.2 लाख कर्मियों और 68.70 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा। इससे केन्द्र सरकार के खजाने पर 10,084 करोड का भार पडेगा।

Top