पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नहीं रहे
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नहीं रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया
भाजपा अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सांसद प्रियंका गांधी सहित कई अन्य नेता एम्स पहुँचे। 
दिल्ली एम्स में रात 9.51 मिनट पर अंतिम सांस ली10 साल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. 92 साल के मनमोहन उम्र संबंधित गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
डॉ मनमोहन सिंह ने एक अर्थशास्त्री के रूप में अपने जीवन की शुरुआत की थी. योजना आयोग से लेकर वित्त मंत्री के पद पर रहे ।
रिजर्व बैंक के गवर्नर जैसे पद पर रहे डॉ मनमोहन सिंह केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में आर्थिक संकट से जूझते देश को नई आर्थिक नीति का उपहार दिया और प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उदारवादी आर्थिक नीति को बढ़ावा दिया और देश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान दी.पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने करियर की शुरुआत पंजाब विश्वविद्यालय से की. यहां उन्होंने लेक्चरर के तौर पर काम किया. इसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी आ गए. साल 1960 में उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन ट्रेड इन इंडिया में बतौर सलाहकार काम किया.

सन 1970 से लेकर 1980 तक डॉ. सिंह ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दीं. इनमें चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर, डिप्टी चेयरमैन ऑफ़ प्लानिंग कमीशन जैसे पद शामिल हैं. साल 1991 में उन्हें भारत का वित्त मंत्री बनाया गया था. साल 2004 में वह भारत के प्रधानमंत्री बने फिर 2009 में उन्होंने पीएम के तौर पर दूसरे टर्म की शुरुआत की.

Top