पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा मैं 110 मिनट के भाषण में सदन के सामने 11 संकल्प प्रस्तुत किए,
लोकसभा के चालू शीतकालीन सत्र में संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर दो दिनों की विशेष चर्चा हुई. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान पर अपने संबोधन में कई बाते कहीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 110 मिनट के भाषण में सदन के सामने 11 संकल्प प्रस्तुत किए, जिनमें नागरिकों और सरकार से ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन, सभी वर्गों के समान विकास, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, और संविधान का सम्मान शामिल हैं. उन्होंने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, परिवारवाद मुक्त राजनीति, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को सर्वोपरि रखने की बात की. पहले दिन चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की ।विपक्ष की ओर से सोनिया गांधी वे पहला भाषण दिया।उन्होंने मीदी सरकार और पीएम पर जमकर निशाना साधा।विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को निशाने पर लिया।
Top