RAW का नये चीफ बने पराग जैन
नंई दिल्ली। केद्र सरकार ने शनिवार को RAW का नये चीफ की नियुक्ति का निर्णय लिया है। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। 
 रवि सिन्हा का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। 1 जुलाई से पदभार ग्रहण से पराग जैन का कार्यकाल दो साल का होगा। वर्तमान में पराग जैन एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी यूनिट ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के ठिकानों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे चंडीगढ़ के एसएसपी भी रहे हैं।



Top