महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण बने एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति   के उम्बमीदवार।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण बने एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति   के उम्मीदवार। जगदीप धनखड़ के इस्तीफा से पद खाली है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होनी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है तो वहीं 25 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकता है। स्वास्थ्य कारणों से जगदीश धनखड़ के इस्तीफा से उप राष्ट्रपति का पद खाली है।उप राष्ट्रपति ही राज्यसभा क पदेन सभापति होते हैं।
तमिलनाडु के तिरुपुर में ओबीसी समाज 20 अक्टूबर 1957 को जन्मे  सीपी राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  स्वयंसेवक रहे हैं।  वह 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के भी सदस्य रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वह कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद भी चुने गए.वह ओबीसी समाज से आते हैं।

Top